पैरीटोला : राजनांदगांव जिले के ग्राम पैरीटोला में 04 दिसंबर 2025 को कंवर समाज की ओर से एक भव्य सामूहिक सगाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे गाँव के सहयोग से तैयार किए गए बड़े पंडाल में छः जोड़ों की सगाई पारंपरिक विधि-विधान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना, पारंपरिक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय बन गया। कंवर समाज की लोक परंपरा अनुसार सभी जोड़ों का वैदिक विधि से कन्यादान और सगाई संस्कार सम्पन्न किया गया। समाज के बड़े-बुजुर्गों ने सभी नवयुगलों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की
छः बेटियों का विवरण :-
- नेहा – पिता इंदल
- दिनेश्वरी – पिता चम्मन
- रेशमा – पिता शुकालू
- रंजू – पिता आशाराम
- हेमलता – पिता परदेशी
- दीपिका – पिता गैंदलाल
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी एवं गणमान्यजन : ललिता कंवर, जिला अध्यक्ष, कंवर समाज ने किया, जिन्हें चमेली कंवर, जिला उपाध्यक्ष तथा कलीराम कंवर, परिक्षेत्र छुरिया अध्यक्ष का सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन को सफल बनाने में जागेश्वर सांग (जिला सचिव), दशरथ (उपाध्यक्ष, छुरिया परिक्षेत्र), मुकुंद लाल (सचिव, परिक्षेत्र) और परदेशी जमकातन (ग्रामीण अध्यक्ष, कंवर समाज) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं ग्राम प्रशासन की ओर से ललित साहू, सरपंच ने पूरी व्यवस्था में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रमुखों में जग्गू राम चंद्रवंशी, दशरथ, पंचूराम धनुषबाण, भगत, श्रवण, भीमबली, नीलकंठ, कुंभ लाल, नोहरराम, रमेश पंचारी, लल्लूराम, नागेश पंचारी, ओमनसिंग, श्रवण, हरिश्चंद्र तथा हीरामन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही पूरे गाँव के समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम का हिस्सा बने और आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोगी रहे।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) :-
प्रश्न : सामूहिक सगाई क्या होती है?
उत्तर : सामूहिक सगाई वह आयोजन होता है जिसमें कई जोड़ों की सगाई एक ही मंच पर पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ एक साथ सम्पन्न की जाती है।
प्रश्न : ग्राम पैरीटोला में कितनी जोड़ियों की सगाई हुई?
उत्तर : इस कार्यक्रम में कुल छः जोड़ियों की सगाई विधिवत सम्पन्न हुई।
प्रश्न : सामूहिक सगाई के मुख्य लाभ क्या हैं?
उत्तर : सामूहिक सगाई से खर्च कम होता है, सामाजिक एकता बढ़ती है, और सांस्कृतिक परंपराएँ एक साथ निभाई जाती हैं।
प्रश्न : आयोजन में किन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही?
उत्तर : कंवर समाज के जिला व परिक्षेत्र पदाधिकारी, ग्राम प्रमुख, सरपंच और पूरे ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रश्न : क्या सामूहिक सगाई समाज के लिए प्रेरणादायक है?
उत्तर : हाँ, यह समाज में सहयोग, एकता और सादगी को बढ़ावा देता है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनता है।
लेखक : मोनेश कुमार (वरिष्ठ संवाददाता)



बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंऐसे ही सामाजिक एकता हमेशा रहना चाहिए और हर समाज में
जवाब देंहटाएं