इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

छुरिया/राजनांदगांव | सायबर सेल राजनांदगांव व थाना छुरिया पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील गाली-गलौज एवं गला कांटकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

➡️ आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी : पुलिस ने आरोपी का पता इंस्टाग्राम आईडी hstudio58 से लगाया।

 गिरफ्तार किए गए आरोपी का विवरण :- 

 नाम: फैजान खान पिता : मुश्ताक खान, उम्र : 23 वर्ष, निवासी : सीताबड्डी, छुरिया, जिला राजनांदगांव

आरोपी को पुलिस टीम ने भिलाई से पकड़ा और अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है। 

विवरण : दिनांक 27/11/2025 को थाना छुरिया में दर्ज अपराध क्रमांक 281/2025 में शिकायत प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी के विरुद्ध निम्न धाराओं में कार्रवाई की गई:धारा 296, 351(4) BNS, धारा 66(सी) IT एक्ट, धारा 170/126, 135(3) BNSS

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिवत कार्रवाई करते हुए कार्यालय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छुरिया के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, धमकी एवं साइबर अपराधों पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म