NSS शिविर की शुरुआत—युवा शक्ति गाँव की विकासधारा में जोड़े नए संकल्प

 शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय की NSS इकाई द्वारा ग्राम मातेखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज 25 नवम्बर 2025 को गरिमामयी वातावरण में किया गया। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुषमा चौरे (नेताम) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम मातेखेड़ा के सरपंच श्री गोपाल राम सेन, कार्यक्रम अधिकारी एन.के. उमरिया, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक समेत अनेक ग्रामीण जन शामिल हुए। 




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. सुषमा चौरे (नेताम) ने NSS के मूल उद्देश्य, लक्ष्य और समुदाय सेवा की भावना पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्वंयसेवकों को शिविर की दैनिक दिनचर्या, गतिविधियों तथा ग्राम विकास से जुड़े प्रमुख कार्यों की जानकारी भी दी। उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही सात दिवसीय शिविर की शुरुआत प्रेरणादायी ऊर्जा और सेवा के संकल्प के साथ हुई।

और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म