पाटेकोहरा परिवहन चेकपोस्ट में अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू

 पाटेकोहरा परिवहन चेकपोस्ट में अनियमितताओं के खिलाफ RTI कार्यकर्ता का अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू

परिवहन चेकपोस्ट पाटेकोहरा में चल रही कथित गंभीर अनियमितताओं, अवैध वसूली, ओवरलोडेड वाहनों की एंट्री और शासकीय मुहरों के दुरुपयोग के खिलाफ RTI व सामाजिक कार्यकर्ता नवीन उर्फ नवीन्द्र दुबे आज 21 नवंबर 2025, दोपहर 2 बजे से एकल अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना शुरू कर रहे हैं। धरने की आधिकारिक पूर्व सूचना परिवहन आयुक्त, नवा रायपुर को 96 घंटे पूर्व भेजी जा चुकी है।




नवीन दुबे की मुख्य शिकायतें :-


RTI कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि, ओवरलोड, अति-अयामी और बिना सुरक्षा मानकों वाले वाहन कथित रूप से चेकपोस्ट से गुजारे जा रहे हैं। इससे राजस्व हानि, जनसुरक्षा खतरे और शासकीय मोहर/सील के दुरुपयोग का मामला सामने आता है। 28 जुलाई 2025 से अब तक कुल 9 शिकायतें परिवहन सचिव, आयुक्त व जिला कार्यालयों को भेजी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। श्रीमान परिवहन सचिव ने 01 अगस्त 2025 को जांच का आदेश दिया था, परन्तु कार्रवाई न होने का आरोप लगाया गया है।

धरना कैसा होगा? (RTI कार्यकर्ता की घोषणा अनुसार) :-

यह एकल, शांतिपूर्ण, अहिंसक धरना होगा। न कोई नारेबाज़ी, न जुलूस, न सड़क अवरोध। न लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होगा।वह 24×7 एक निश्चित स्थान पर बैठे रहेंगे। किसी भी प्रकार की आत्महानि या हिंसा नहीं होगी। नवीन दुबे ने कहा कि धरना पूरी तरह कानूनी, सीआरपीसी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप है।
और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म