माँ भारती की आरती में थिरके विद्यार्थी और पूरा गांव : NSS Camp Matekheda

 ग्राम मातेखेड़ा में आयोजित NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर का अंतिम दिन भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। ग्राम के चौक में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मिलकर माँ भारती की भव्य आरती की, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ, बच्चे और पुरुष शामिल हुए। शाम होते ही पूरा परिसर दीपों की रौशनी और भजन-मंगल गीतों से गूंज उठा। 

आरती के साथ विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें ग्रामीण भी शामिल होते दिखे और माहौल पूरी तरह उत्सवमय बन गया। NSS कैम्प के दौरान पूरे सप्ताह गाँव में स्वच्छता, जागरूकता, वृक्षारोपण और सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। 


अंतिम दिन की यह आरती कैम्प का सबसे आकर्षक और भावनात्मक पल बना। ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि NSS कैम्प ने युवा शक्ति और समाज के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया है। 



रात्रि में सभी NSS के छात्रों ने सभी कैडेट्स के साथ भोजन ग्रहण किया, भोजन ग्रहण करने से पहले की प्रार्थना भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी, NSS के सभी छात्रों ने रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ भोजन से पूर्ण प्रार्थना किया एवं क्रमानुसार अपना परिचय बताते हुए भोजन ग्रहण करना प्रारम्भ किए।

और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म