Camera Studio
Shri Balaji Studio

छूरिया : ग्राम भर्रीटोला के शुभम तिवारी का CISF में चयन, माता-पिता और क्षेत्र का नाम किया रोशन

छूरिया (भर्रीटोला): ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कड़ी मेहनत और लगन से वे हर मुकाम हासिल कर रही हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले की छूरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भर्रीटोला के होनहार युवक शुभम तिवारी ने अपनी सफलता से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शुभम तिवारी का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हुआ है। एक साधारण परिवार से आने वाले शुभम ने अपनी मेहनत के दम पर यह सरकारी नौकरी हासिल की है।

Shubham Tiwari Bharritola CISF Selection Chhuriya Times

शुभम के पिता का नाम श्री सतीश तिवारी और माता का नाम श्रीमती लक्ष्मी तिवारी है। बेटे के CISF में चयनित होने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता ने बताया कि शुभम शुरू से ही परिश्रमी थे और देश सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे। उनके चयन पर परिजनों और मित्रों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।

ग्राम भर्रीटोला के निवासी शुभम की इस उपलब्धि को क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शुभम की सफलता यह साबित करती है कि अगर लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए, तो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी बड़े पदों पर चयनित हो सकते हैं। शुभम के चयन पर इष्ट मित्रों और ग्रामवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म