Camera Studio
Shri Balaji Studio

महाराजपुर (चिचोला) निवासी वरिष्ठ समाजसेवी श्यामसुंदर सोमानी के सुपुत्र सौरभ सोमानी बने अधिवक्ता, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर

छुरिया/ महाराजपुर: खुज्जी विधानसभा क्षेत्र , छुरिया तहसील के वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामसुंदर सोमानी निवासी महराजपुर ( चिचोला) के सुपुत्र श्री सौरभ सोमानी ने AIBE की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिवक्ता की उपाधि प्राप्त की ।

    युवा, राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत ,प्रखर वक्ता, समाजसेवी,मिलनसार , व्यवहार कुशल , जिलाध्यक्ष माहेश्वरी युवा संगठन राजनांदगांव , एवं मधुर कण्ठ के धनी हमारे भाई सौरभ सोमानी जी , सुपुत्र– श्री श्यामसुंदर सोमानी जी को AIBE ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जामिनेशन की प्रतिष्ठित और सम्मानित परीक्षा उत्तीर्ण कर युवा अधिवक्ता के रूप में स्वर्णिम भविष्य के साथ समाज के आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करने के लिए ह्रदयपूर्वक हार्दिकबधाई एवं शुभकामनाएं।

सोमानी परिवार में यह उपलब्धि विशेष खुशी का प्रतीक है। निवासियों का मानना है कि सौरभ सोमानी की यह सफलता ग्रामीण एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी और उन्हें उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नामांकित किया जाएगा।

  सौरभ सोमानी ने अपनी सफलता का श्रेय  अपने माता-पिता, गुरुओं और मार्गदर्शकों को देते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन, लक्ष्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण कहीं से भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

 निष्कर्ष:–  सौरभ सोमानी का अधिवक्ता बनना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं को शिक्षा और कानून के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी तथा समाज में न्याय और विधिक जागरूकता को मजबूत करेगी।

द्वारा:– श्री सौरभ सोमानी अधिवक्ता, 

और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म