भंडारपुर मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना : स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार गणेश मंडावी की मौत
भंडारपुर : क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला भंडारपुर के पास स्थित घोघरे राइस मिल के समीप बने पुल का है, जहाँ एक तेज रफ्तार स्कूटी ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
दुर्घटना की खबर विस्तार से :-
सूत्रों के अनुसार, ग्राम भंडारपुर निवासी गणेश मंडावी अपने साथी गीतेश चंद्रवंशी के साथ काम खत्म कर कोसबी से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वे भंडारपुर के पास घोघरे राइस मिल के आगे पुलिया के पास पहुँचे, लोगों के अनुसार छुरिया निवासी प्रथम पल्लीवार अपनी तेज रफ्तार स्कूटी लेकर सामने से गलत दिशा से आ गया और गणेश मंडावी के बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गणेश और गीतेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत छुरिया अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में गणेश मंडावी की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल गीतेश चन्द्रवंशी एवं प्रथम पल्ल्वीवार को जिला अस्पताल राजनांदगाँव रेफेर किया जहाँ गीतेश चन्द्रवंशी ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए दम तोड़ दिया, एवं प्रथम पल्लीवार अभी ICU में है एवं जिंदगी के लिए लड़ रहा है।


