छुरिया। बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर कथित हमलों की खबरों को लेकर छत्तीसगढ़ के छुरिया में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल (प्रखंड छुरिया) और सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं जिसमें श्री कमलेश पटेल (बजरंग दल छुरिया प्रखंड संयोजक),श्री अजय पटेल (नगर पंचायत अध्यक्ष, छुरिया), श्री सौरभ सोमानी (समाजसेवी) , ओंकार साहू, रमेश पड़ोती, श्री मोनेश कुमार साहू (अखाड़ा प्रमुख), कुश कुम्भकार, राकेश सिन्हा एवं हिन्दू युवाओं ने एकत्र होकर आक्रोश व्यक्त किया और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि बांग्लादेश में दीपू दास नामक हिंदू नागरिक पर भीड़ द्वारा हमला किया गया, एवं अधमरा करके एक पेड़ पर लटका के जला दिया गया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। संगठनों ने इसे अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के खिलाफ हिंसा का गंभीर मामला बताते हुए कड़ी निंदा की। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई और बांग्लादेश सरकार से वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में पहले भी हिंदू समुदाय को कथित रूप से चिन्हित कर हमलों, हत्याओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं, जो मानवाधिकारों के लिए चिंता का विषय हैं। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इन मामलों का संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।


