चिचोला: बीती शाम बजरंग दल प्रखंड छुरिया को गुप्तचर के माध्यम से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 53 में राजनांदगांव से चिचोला RTO चेकपोस्ट पाटेकोहरा से होते हुए पिकअप वाहन में मवेशियों को बिना चारा पानी के कुरतापूर्वक भरकर परिवहन करते कत्लखाना नागपुर की ओर ले जा रहा है।
कि सुचना पर छुरिया मोड के पास नाकाबंदी किया। नाकाबंदी के दौरान राजनांदगांव की ओर से एक पिकअप वाहन आते दिखी जिसे छुरिया मोड़ के पास रोककर चेक किया पिकअप का नंबर सीजी० 05 एआर 2484 का था। उक्त पिकअप के अंदर देखे तो भैंस ठुस-ठुस कर भरा हुआ था। चारा-पानी का कोई व्यवस्था नहीं था तब चालक को भैंस ले जाने के संबंध में बजरंगियों द्वारा पुछताछ किया जो कोई वैध कागजात का नहीं दिखा पाया जिसे पुलिस चौकी चिचोला लाया गया और लिखित में आवेदन दिए और वाहन चालक एवं पशु की जाँच पड़ताल करें एवं गलत पाए जाने पर कार्यवाही करने को कहा गया।
वाहन में भरे 03 नग भैंस एवं पिकअप वाहन सीजी० 05 एआर 2484 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी चालक योगेन्द्र उर्फ सोनु साहु पिता दुर्वासा साहु उम्र 20 साल साकिन डोगीतराई थाना रंनचिराई जिला बालोद (छ०ग०) एवं अन्य आरोपी का नाम विजय बन्ते पिता यशवंत बन्ते उम्र 32 साल निवासी चिरखनी तिरोडा थाना तिरोडा जिला गोंदिया महाराष्ट्र दीनु उर्फ जीवनलाल साहु पिता स्व० विश्रामराम साहु उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बिरेतरा वार्ड नं0 06 थाना कुरूद जिला धमतरी ।
आरोपियों पर धारा
के विरूद्ध धारा- 11 कु० निवा० अधि०, 4, 6, 10 कृषक पशु परी० अधि०, छ०ग० पशु परि०अधि० 192 क(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश पटेल का कार्य सराहनीय रहा है।




