छुरिया मोड़ चिचोला में VHP-बजरंग दल व धर्मसेना का प्रदर्शन, भूपेश बघेल के बयान पर जताया विरोध

चिचोला :  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक कथित बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं धर्मसेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को शाम 5:00 बजे छुरिया मोड़, चिचोला (जिला राजनांदगांव) में विरोध प्रदर्शन किया।

Bajrang Dal Chhuriya Ptotest Dharmsena

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संबंधित बयान से साधु-संतों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। संगठनों ने इस विषय पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी बात रखी।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंगियों द्वारा हवन कर श्री हनुमान जी से विनती किया कि भूपेश बघेल को सद्बुद्धि दे और उनके दिमाग की स्थिति को सही रखने को मांगा,प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन भी किया गया। और आयोजकों ने बताया कि यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया गया और इसका उद्देश्य अपनी आपत्ति को लोकतांत्रिक ढंग से सामने रखना था।



                           स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
जिसमें मुख्य रूप से कमलेश पटेल संयोजक, मोहित वैष्णव गौ रक्षा प्रमुख, मोनेश कुमार, मेकल साहू, राकेश सिन्हा, गौरव कुमार, दुर्गा प्रसाद, विष्णु, जीवन, व्यास नारायणन, सूर्या, रिंकू देवांगन, विक्की, चेतन, मुनेश, कृष्णा, अमित, बिस्मात्मा, ज्वाला, अभय, मनीष इनके सहित बड़ी संख्या में बजरंगी और सर्व हिंदू समाज उपस्थित रहे।

टीप:– प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी और चूड़ियाँ पहनाकर दहन किया गया।


निष्कर्ष : लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और विरोध की अभिव्यक्ति का अधिकार सभी को है, लेकिन ऐसे आयोजनों के दौरान शांति, कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

और नया पुराने
Advertisements

संपर्क फ़ॉर्म