बोरतलाब (छत्तीसगढ़) : बोरतलाब थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान एक जवान को गोली लगी थी जिसे डोंगरगढ़ के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान जवान की शहादत हुई है।
छुरिया टाइम्स की टीम – मेकल साहू एवं मोनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर SP अंकिता शर्मा से बातचीत की। उन्होंने कहा कि “जवानों को जो क्षति हुई है, उसका परिणाम माओवादी संगठन को चुकाना पड़ेगा। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।”
बोरतलाब थाना, नेशनल हाईवे-53 से लगभग 18–20 किलोमीटर अंदर घने जंगल वाले इलाके में स्थित है। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों के बड़े समूह के मूवमेंट की सूचना पर संयुक्त बल ने सर्चिंग शुरू की थी, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई। जिसमें एक जवान को गोली लगी थी, उसे डोंगरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान जवान ने अपना दम तोड़ दिया है। सुरक्षा एजेंसियाँ इलाके में लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं ताकि किसी भी बच निकले नक्सली पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
आंध्र प्रदेश मारेडुमिली जंगलों में मुठभेड़ सुबह से चल रही है। इस दौरान 7 और नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है, मेटूरू जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर को जवानों ने मार गिराया गया है। इसी जगह पर मंगलवार को हिड़मा भी ढेर हुआ था।



