छुरिया: आर्मी अटैचमेंट नेशनल कैंप ग्वालियर से लौटे शास रानी सूर्यमुखीदेवी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स। 38 सीजी बटालियन एनसीसी राजनांदगांव।
आर्मी अटैचमेंट कैंप थ्री बटालियन द बिहार रेजीमेंट ग्वालियर में दिनांक 27/10/2025 से 7/11/2025 तक 12 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप थी।
एनसीसी कैडेट्स 12 दिनों के कैंप से बहुत कुछ सीखा "आर्मी अटैचमेंट मतलब आर्मी के साथ रहना और उनके क्रियाकलापों को समझना", कैडेटों को भारतीय सेना ने 12 दिनों तक कड़ी ट्रेनिंग दी, ट्रेनिंग के दौरान फौजी किस तरह युद्ध के समय होने वाली घटनाओं से औगत कराए एवं जो जो कठिनाइयों से सामना करनी पड़ती है, और उस कठिनाई से किस तरह डट कर सामना किए जा सकते हैं, तथा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों का दिया ज्ञान दिया गया। हथियारों को किस तरह चलाते हैं, कैसे लॉक अनलॉक करते हैं सभी की जानकारी प्रदान किए। एवं विभिन्न प्रकार के नियमो की भी जानकारी दी गई।
छुरिया महाविद्यालय से 6 एनसीसी कैडेट्स नेशनल कैंप में गए थे।
• एस.यू.ओ. मोनेश कुमार
• जे.यू.वो. रुपेश कुमार
•एस.जी.टी. लव कुमार
•कैडेट डेकेशवर निषाद
•कैडेट चिरंजीव
•कैडेट हेमचंद्
निष्कर्ष:– सभी कैडेटों को आर्मी में जो जो ट्रेनिंग होता है, हथियार से बिना हथियार से, विपरीत परिस्थिति में कैसे सामना करें, आर्मी टैंक, इंसास रायफल, रॉकेट लॉन्चर, ए के 203, एम पी 9, मशीन गन, इत्यादि हाथियों को कैसे चलाते हैं व खोलने एवं जोड़ने की सभी प्रक्रिया की विस्तार पूर्व जानकारी दी गई।




