श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में देर रात हुआ भीषण विस्फोट जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोरने वाला साबित हुआ है। अमोनियम नाइट्रेट की भारी मात्रा से हुए इस धमाके में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। यह वही पुलिस स्टेशन है जो हाल ही में चल रहे “एंटी-टेरर मॉड्यूल” की जांच का केंद्र बना हुआ था—और इसी वजह से इस धमाके ने पूरे सिस्टम पर सवालों की बौछार कर दी है।
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में रात करीब 11:20 बजे बड़ा धमाका उस समय हुआ, जब FSL टीम, पुलिसकर्मी और तहसीलदार ज़ब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट की भारी मात्रा की जांच कर रहे थे। इस हादसे में हताहतों की खबर है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी।


